YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अदा शर्मा ने डस्टबिन के साथ किया 'रोड वॉक' -वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी 

अदा शर्मा ने डस्टबिन के साथ किया 'रोड वॉक' -वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी 

मुंबई । बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अदा शर्मा  का एक मजेदार वीडियो आया है। इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स में अदा शर्मा गजब ढा रही हैं, लेकिन उन्होंने जिस जगह पर अपना वीडियो शूट किया है और जिस अंदाज में किया है, वैसा शायद की किसी ने किया होगा। 
दरअसल, अदा शर्मा ने कूड़े-कचरे के ढेर और डस्टबिन के साथ ये वीडियो शूट किया है। वो हाथों में ब्लैक कलर की थैलियां लेकर एंट्री करती हैं, जिसमें अमूमन लोग कूड़ा भरकर फेंकते हैं। वो यहीं नहीं रुकतीं, ऐक्ट्रेस सड़क पर रखे गए बड़े-बड़े डस्टबिन को साथ लेकर वॉक करती हैं, लेकिन स्टाइलिश अपने अंदाज में। कभी डस्टबिन पर बैठकर तो कभी उसके ऊपर पैर रखकर पोज देती हैं। उनका ये फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। अदा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन भी मजाकिया अंदाज में लिखा है, वो भी वैलेंटाइन के मौके पर। उन्होंने लिखा, 'इस तरह के लोग, जिनकी तरफ मैं अट्रैक्ट होती हूं। जो इस तरह के लोगों को पसंद करते हैं, उन्हे टैग करें। सेंस ऑफ ह्यूमर वाले दोस्तों को ये वीडियो बहुत ही मजेदार लगेगा।' इसके साथ हैशटैग लिखा #हेप्पी वेलेंनटाइंस डे। 
उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि अगर आपको ये वीडियो पसंद आ रहा है तो आप मेरी तरह हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई सिलेब्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। वहीं, फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'यहां भी आपकी अदा का क्या कहना अदा जी।' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, 'इस वीडियो ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है कि कैसे डस्टबिन का यूज कर सकते हैं।' अदा शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रेस हैं। उन्हें हॉरर मूवी '1920' से पहचान हासिल की थी।
 

Related Posts