मच अवेटेड फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर राजीव कपूर नजर आएंगे। उनके साथ इसमें संजय दत्त और चाइल्ड एक्टर वरुण बुद्धादेव भी अहम भूमिका में हैं। तुलसीदास 4 मार्च को रिलीज होगी। राजीव इस फिल्म में स्नूकर प्लेयर के रोल में हैं। तुलसी दास को मृदुल ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसको टी-सीरीज और आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूस किया है।