YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का पोस्टर

रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का पोस्टर

1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ट बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म केसरी अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए दर्शक पहले से काफी उत्साहित है और इसे बरकरार रखने के लिए ही मेकर्स की अब इस फिल्म की कुछ झलकियां सामने लाई है। इससे पहले भी फिल्म केसरी के पोस्टर सामने आ चुके हैं। इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में अक्षय पगड़ी पहने हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म की झलकियों  को अक्षय ने ग्लिंपसेस ऑफ केसरी के हैशटैग के साथ दो वीडियो शेयर किए हैं। अक्षय ने इससे पहले अपने टि्वटर हैंडल पर पहली झलक शेयर करते हुए लिखा- यह एक सच्ची कहानी है, जो अविश्वसनीय है। पेश है फिल्म केसरी की पहली झलक। गौरतलब है कि अक्षय की यह फिल्म 1897 की ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान- पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर बेस्ड है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। 21 मार्च 2019 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे।

Related Posts