कोलकाता । भारतीय टीम के हाथों तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी मिली 17 रनों की हार के बाद वेस्टइंडीज अब सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीम बन गयी है। टी20 में इंडीज टीम की यह 83वीं हार है और इस प्रकार वह अब सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है।
वेस्टइंडीज से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। विंडीज से पहले श्रीलंकाई टीम 82 टी20 मैच हारी है। दोनो टीमों की इन हार में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है।
वहीं भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2019 में वेस्टइंडीज को 2-1 से और 3-0 से जबकि साल 2018 में 3-0 से हराया था। कप्तान रोहित शर्मा की टी20 में कप्तान के रुप में यह नौवीं जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज को भारतीय टीम के हाथों एकदिवसीय सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
स्पोर्ट्स
टी20 में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी वेस्टइंडीज