वॉशिंगटन । यूक्रेन पर रूसी के बीच चल रहे तनाव के बीच युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब इसे रोकने के लिए अमेरिका की ओर से अंतिम प्रयास शुरू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने एक बयान जारी करके कहा है कि अगर रूस हमला नहीं करता है तो बाइडेन सैद्धांतिक रूप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के लिए तैयार हैं। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के संकेत दिए थे। वाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कूटनीति के लिए हमेशा तैयार है। उसने यह भी कहा कि अगर रूस हमला करता है तो अमेरिका कड़े प्रतिबंध लगाएगा। वर्तमान समय में रूस लगातार यूक्रेन पर बहुत जल्द हमले की तैयारी कर रहा है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध को टालने के लिए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी स्थान और समय में किसी भी प्रारूप में बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
रूस की ओर से कथित तौर पर यूक्रेन पर हमला करने की योजना बनाने की आंशका के मद्देनजर रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच ब्लिंकन की यह टिप्पणी सामने आई है। हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना की बात से लगातार इंकार किया है। ब्लिंकन ने एक मीडिया साक्षात्कार में कहा, 'जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि हमले की ओर ले जाने वाली हर चीज होती प्रतीत हो रही है। हम मानते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन ने निर्णय ले लिया है, हालांकि, जब तक टैंक वास्तव में आगे नहीं बढ़ते और विमान उड़ान नहीं भरते, तब तक हम हर अवसर का उपयोग करेंगे। हम हर मौके का इस्तेमाल करेंगे और यह देखेंगे कि क्या कूटनीति अभी भी राष्ट्रपति पुतिन को इस कदम को आगे बढ़ाने से रोक सकती है?' ब्लिंकन ने कहा, 'अगर युद्ध टाला जा सकता है तो राष्ट्रपति बाइडन किसी भी समय, किसी भी प्रारूप में राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत को तैयार हैं।' इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि रूस की सेना राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ हमला करने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि सैन्य कमांडरों को दिए आदेश का मतलब यह नहीं है कि रूसी सेना तत्काल हमला करने जा रही है। अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मूड बदलता है तो वह अपने आदेश को बदल सकते हैं।
इस बीच रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास का विस्तार किया। वहीं, पूर्वी यूक्रेन में सैनिकों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच लगातार दो दिन हुई गोलाबारी से हमले की आशंका और बढ़ गई है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने संघर्ष विराम की अपील की है। बेलारूस के रक्षा मंत्री विक्टर ख्रेनिन ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के कारण रूसी सैनिकों के साथ उनके देश का संयुक्त अभ्यास जारी रहेगा। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक यह अभ्यास रविवार को खत्म होना था। यूक्रेन की उत्तरी सीमा बेलारूस से लगती है, जहां वाहनों से पहुंचने में तीन घंटे से भी कम का समय लगता है।
वर्ल्ड
युद्ध के मुहाने पर खड़ा यूक्रेन, संकट टालने आखिरी प्रयास में अमेरिका -पुतिन से चर्चा को तैयार हुए बाइडेन