नई दिल्ली । भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरह हर प्रारुप में शीर्ष बल्लेबाज बनना चाहते हैं। यश ने कहा कि विराट भाई मेरे आदर्श हैं। मैं उन्हीं की तरह हर फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं। यश ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने रणजी पदार्पण में भी शतक लगाया है। टेस्ट प्रारुप पर इस क्रिकेटर ने कहा, 'सिर्फ गेंद का रंग ही बदला है, खेल तो वही है। यह मेरे लिए सामान्य है। मैं बस मैदान पर अच्छी बल्लेबाजी करना चाहता था और मैंने यही किया भी। मैं कोई दबाव महसूस नहीं करता। मैं वहां शांत दिमाग के साथ बल्लेबाजी के लिए गया था। सबसे अच्छी बात यह थी कि मुझे अपनी खेल शैली पर भरोसा था।' उन्होंने अपने सपने के बारे में कहा, 'मैं विराट कोहली की तरह हर प्रारुप में खिलाड़ी बनना चाहता हूं। वह खेल के दिग्गज हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में शानदार खेल दिखाया है। मैं भी उन्हीं की तह ही तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं। वह मेरी प्रेरणा हैं।'
यश ने कहा कि अपने पहले मैच में वह घबराये नहीं क्योंकि उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में दबाव का सामना किया था। उस टूर्नामेंट से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला था। उन्होंने अपने कोच और सीनियर खिलाड़ियों से मिले समर्थन को लेकर कहा, 'मैंने अपने कोच राजेश सर, अनुज रावत और राजकुमार सर जैसे सीनियर्स से रणजी डेब्यू से पहले बात की और उन्होंने कहा कि यह सब मानसिकता के बारे में है।' राजेश सर ने कहा - 'शांत रहो, जाओ और जिस तरह से बल्लेबाजी करते हो वैसे ही बल्लेबाजी करो। उन्होंने कहा, 'आप विश्व कप विजेता कप्तान हैं और आप पहले ही सबसे बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं, इसलिए यह आपके लिए एक आसान होगा। उन्होंने मुझे इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचने के लिए कहा।'
स्पोर्ट्स
हर प्रारुप में विराट की तरह रन बनाना चाहते हैं यश