नई दिल्ली । जानीमानी एप्पल कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। एप्पल की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लांच हो सकती है। अपनी इलेक्ट्रिक कार पर एप्पल इंक तेजी से काम कर रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर लीक हुई है जिससे इसके बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
लीक हुई तस्वीर से पता चलता है एप्पल इलेक्ट्रिक कार सनरूफ फीचर के साथ आ सकती है। यह दिग्गज टेक कंपनी काफी समय से ह्यूंदै और निसान जैसी कंपनियों से बातचीत कर रही है।अब खबर है कि कंपनी खुद ही यह पूरा प्रजेक्ट अकेले शुरू करेगी। पेटेंट का जो स्केच लीक हुआ है वो 2016 का बताया जा रहा है। हालांकि इसके बाद कंपनी ने इसमें साल 2020 में कुछ अपडेट किए है लेकिन ओवरऑल डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
एप्पल टेक इंडस्ट्री की एक दिग्गज कंपनी है और कंपनी का आईफोन दुनिया भर बेहद लोकप्रिय है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी टेक इंडस्ट्री के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कितना कमाल कर पाती है।इस कार के लॉन्च के बारे में अभी कोई तय तारीख सामने नहीं आई है। कार का प्रॉडक्शन शुरू होने में भी अभी वक्त लग सकता है इस लिहाज से माना जा रहा है कि कंपनी साल 2025 तक यह कार बाजार में उतार सकती है।
इकॉनमी
एप्पल अब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में -एप्पल इंक इलेक्ट्रिक कार पर कर रही तेजी से काम