YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ह्यूंदै आयोनिक 5  होगी साल के अंत तक लांच - मिलेगी 500 किमी की तगड़ी रेंज

ह्यूंदै आयोनिक 5  होगी साल के अंत तक लांच - मिलेगी 500 किमी की तगड़ी रेंज

नई दिल्ली ।  ह्यूंदै  कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 को साल के अंत तक लांच करेगी। इस कार में 500 किमी की तगड़ी रेंज मिलेगी। कार में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह कार पहले से बेहतर थर्मोरेग्युलेशन सिस्टम के साथ पेश की गई है। कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें विडियो बेस्ड डिजिटल इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर भी दिए गए हैं। 
ह्यूंदै आयोनिक 5 फेसलिफट को कंपनी ने पहले की तुलना में बेहतर रेंज के साथ पेश किया है। कंपनी ने अभी इसे यूरोपियन मार्केट लिए पेश किया है। जहां कंपनी को काफी बायर्स मिलने की उम्मीद है। यह कार 500 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज पर ऑफर कर सकती है। कार की रेंज के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। इस कार को कंपनी भारत में भी लॉन्च करेगी। यह पहली कार होगी जो लेवल 2 ऑटोनॉमी के साथ आती है। इस कार के लॉन्च से इलेक्ट्रिक 4 वीलर सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन बढ़ने वाला है। भारत में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर टाटा नेक्सॉन ईवी का कब्जा है।स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 केएमपीएच की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 केएमपीएच की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 केएमपीएच की होगी।
 ह्यूंदै आयोनिक 5 के पावर, फीचर्स और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ह्यूंदै आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। 
 

Related Posts