YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए, अन्नदाता के हितों के लिए देशभर में जाएंगे : राकेश टिकैत

सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए, अन्नदाता के हितों के लिए देशभर में जाएंगे : राकेश टिकैत

लखनऊ । देश में किसानों के हितो को लेकर चली लंबी लड़ाई भले ही अभी शांत दिख रही हो पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने अन्‍नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए एक बार फिर देश भर में जाने का ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि आर्थिक मंदी और लॉकडाउन के बीच भी किसानों-मजदूरों की मेहनत से कृषि उपज बढ़ी। सरकार को देश के किसानों का विश्‍वास नहीं तोड़ना चाहिए। सोमवार को सोशल मीडिया पर टिकैत ने लिखा- 'भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए , हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देशभर में जाएंगे। किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी-लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े।' 
इसके पहले राकेश टिकैत ने केजरीवाल का बचाव करते हुए कवि कुमार विश्वास पर पलटवार किया था। गौरतलब है कि बीते दिनों कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तान अलगाववादियों संग रिश्ते रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि 2017 में केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या खालिस्तान के पीएम।' इस पर टिकैत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास भी पहले इनकी पार्टी में थे। उनका राज्यसभा को लेकर कुछ विवाद था। अगर कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते। मुझे केजरीवाल के बारे में ऐसा कुछ नहीं लगता।  
 

Related Posts