YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हार्दिक पटेल का 23 मार्च तक पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे वापस लेने का अल्टीमेटम

 हार्दिक पटेल का 23 मार्च तक पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे वापस लेने का अल्टीमेटम

अहमदाबाद | गुजरात प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी प्रमुख हार्दिक पटेल ने पाटीदार आंदोलन के दौरान दर्ज पाटीदार युवकों के खिलाफ दर्ज सभी मुकद्दमे वापस लेने का राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है| अगर 23 मार्च तक पाटीदारों के खिलाफ मुकद्दमे वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है| राज्य सरकार से अनुरोध भी है और उसे चेतावनी भी है| गौरतलब है कि वर्ष 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान राज्य में करीब 400 जितने मामले दर्ज किए गए थे| जिसमें करीब 140 जितने मुकद्दमे राज्य सरकार ने वापस ले लिए थे| अब भी करीब 200 मुकद्दमे चल रहे हैं| इन मुकद्दमों को वापस लेने की बार बार पेशकश की गई है, इसके बावजूद सरकार की ओर से इस दिशा में कई कदम नहीं उठाया गया| जिसे लेकर हार्दिक पटेल ने आज पत्रकार परिषद में गुजरात की भाजपा सरकार को 23 मार्च तक अल्टीमेटम दिया है| हार्दिक पटेल ने कहा कि आंदोलन के दौरान के मेरे खिलाफ 32 मुकद्दमे हैं, जिसे सरकार वापस नहीं लेना चाहती तो कोई बात नहीं| परंतु अन्य पाटीदार युवकों के खिलाफ चल रहे मुकद्दमों को वापस लिया जाना चाहिए| क्योंकि इन मुकद्दमों की वजह से युवकों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| हार्दिक ने कहा कि पाटीदार आंदोलन से अन्य वर्गों के युवकों को फायदा हुआ है| पाटीदार युवकों के खिलाफ मुकद्दमे वापस ले इसके लिए भाजपा विधायकों को गुलाब का फूल देकर पेशकश जाएगी और उन्हें आंदोलन से जुड़ने की अपील की जाएगी| 6 मार्च को आंदोलन में मारे गए युवकों के परिवारों को साथ में रखकर इस मुद्दे पर संवाद भी करेंगे| हार्दिक पटेल ने कहा कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए अगर कांग्रेस से इस्तीफा भी देना पड़ा तो वह इस्तीफा दे देंगे और युवाओं के लिए आंदोलन करेंगे| समाज के अग्रणियों से भी सरकार से पेशकश करने की अपील की है| उन्होंने कहा कि जमनादास समाज के प्रमुख हैं और उन्हें भी सरकार से पाटीदारों के खिलाफ मुकद्दमे वापस लेने की मांग करनी चाहिए| यदि सरकार उनकी मांग को अनुसूना कर देती है तो जमनादास पटेल को इस्तीफा दे देना चाहिए| गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व जयराजसिंह परमार के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वह अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं| कांग्रेस ने जयराज को बहुत कुछ दिया है, परंतु विपक्ष में रहते हुए सभी इच्छाएं पूर्ण करना संभव नहीं होता| जयराजसिंह परमार जब कांग्रेस में थे, तब भाजपा के खिलाफ बोलते थे और अब उसका ही दामन थामने जा रहे हैं| अब जयराजसिंह से कहेंगे कि वह सरकार के समक्ष रोजगार, शिक्षा इत्यादि मुद्दों पर बात करें| हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि कभी भी सत्ता की गोद में नहीं बैठना चाहिए, ऐसा करने से तानाशाही और अपराधियों को मजबूती मिलती है|
 

Related Posts