YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

वायु प्रदूषण से बढ सकता है उच्च रक्तचाप का जोखिम -भारत में घरेलू महिलाएं सर्वाधिक हो रही प्रभावित

वायु प्रदूषण से बढ सकता है उच्च रक्तचाप का जोखिम  -भारत में घरेलू महिलाएं सर्वाधिक हो रही प्रभावित

देश में बढते वायु प्रदूषण से सांस संबंधी बीमारियां और हार्ट डिजीज का खतरा बढता जा रहा है। एक अध्ययन के अनुसार, भारत में घर के भीतर होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर की चपेट में आने से महिलाओं में उच्च रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है। स्पेन में बार्सिलोना इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ (आईएस ग्लोबल) के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। इसके परिणामों से यह बात सामने आई है कि ऐसी महिलाएं जो वायु प्रदूषण के उच्च स्तर का सामना घरों में कर रही हैं, उनमें हाइपरटेंशन की चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है।शोधकर्ताओं ने हवा में मौजूद महीन कणों (पीएम 2।5) और कार्बन ब्लैक की मात्रा का संबंध रक्तचाप से जोड़कर देखा और शोध में शामिल लोगों की समाजिक आर्थिक हैसियत, जीवन शैली और घरेलू स्तर को लेकर भी सर्वेक्षण किया।  इस अध्ययन में हैदराबाद शहर के निकट बसे 28 गांवों की 5,531 महिलाओं को शामिल किया गया।  

Related Posts