मुंबई, । करीब 2 साल बाद मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 96 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हुई. वहीं रविवार को मुंबई में 169 नए मामले दर्ज किए गए थे. आपको बता दें कि करीब दो साल बाद पहली बार इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 188 मरीज ठीक हो गए. मुंबई मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नए मामलों में से 79 मामले ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं कुल 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके अलावा 4 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल 807 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 403 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटे में 16 हजार 476 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक जांच की गई कुल सैंपल्स की संखअया 1 करोड़ 60 45 हजार 437 हो गई है. बताया गया कि मुंबई में फिलहाल 1415 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक 10 लाख 34 हजार 781 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. 2877 आईसीयू बेड्स और 1431 वेंटिलेटर हैं. जबकि 11 हजार 693 ऑक्सीजन बेड हैं. मुंबई में मरीजों के लिए उपलब्ध कुल 36 हजार 308 बेड्स में से 807 बेड पर ही मरीज भर्ती हैं. बताया गया है कि बीते 24 घंटे में जिस 1 मरीज की मौत हुई है उसकी उम्र 60 साल से ऊपर थी और वह अन्य रोगों से भी पीड़ित था.
रीजनल वेस्ट
करीब दो साल बाद मुंबई में कोरोना के 100 से कम नए केस, पिछले 24 घंटे में एक की मौत