मुंबई, । सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. मेधा पाटकर ने कहा है कि कोरोना की शुरुआत जिस वुहान लैब से होने का दावा किया जाता है, उस वुहान लैबोरेटरी के मालिक बिल गेट्स हैं. मेधा पाटकर का दावा है कि चीन की वुहान लेबोरेटरी का स्वामित्व बिल गेट्स फाउंडेशन के पास है. मेधा पाटकर के इस बयान से संबंधित खबर एक प्रसिद्ध मराठी न्यूज वेबसाइट ने छापी है. दरअसल मेधा पाटकर ने यह बयान पुणे के एक कार्यक्रम में दिया है. वे गन्ना किसानों पर होने वाले अन्याय को लेकर आवाज उठाने के लिए एक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं. पुणे में ऐसे ही एक कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि कोरोना जिस लैब से निकला है उस लैब के मालिक बिल गेट्स हैं. बिल गेट्स फाउंडेशन ने पूरी दुनिया के खेतों पर कब्जा करने की योजना बनाई है. अमेरिका में दो लाख 40 हजार एकड़ जमीन के मालिक होने के बावजूद जमीन को लेकर उनकी भूख कम नहीं हुई है. मेधा पाटकर ने इस मौके पर किसान आंदोलन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों की मांगों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया. इसी वजह से 715 किसान शहीद हो गए. वही तोमर आज बिल गेट्स को भारत आने का निमंत्रण दे रहे हैं. इन सबकी वजह खेती के कार्पोरेटाइजेशन का प्लान है.
नेशन
वुहान के जिस लैब से निकला कोरोना, उसके मालिक हैं बिल गेट्स- मेधा पाटकर