YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जून में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के नीचे

जून में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के नीचे

टैक्स कलेक्शन की धीमी रफ्तार को देखते हुए जून, 2019 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) संग्रह भी पिछले महीने के 1 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 99,939 करोड़ रुपए रहा। जून में जीएसटी कलेक्शन मई की तुलना में कम रहा लेकिन इसी अवधि में पिछले साल यह कलेक्शन 95,610 करोड़ रुपए ज्यादा है। मई 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 289 करोड़ रुपए रहा था। जीएसटी कलेक्शन में केंद्र और राज्य सरकारों दोनों का ही संग्रह शामिल रहता है। बता दें कि 2 साल पहले 17 अप्रत्यक्ष टैक्सों को हटाकर एक टैक्स जीएसटी लाया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जून महीने में कुल जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा है जिसमें सेंट्रल-जीएसटी 18,366 करोड़ रुपए, स्टेट-जीएसटी 25,343 करोड़ रुपए, इंटीग्रेटेड जीएसटी 47,772 करोड़ रुपए (इसमें 21,980 करोड़ इंपोर्ट्स से इक_े हुए) और सेस 8,457 करोड़ रुपए (876 करोड़ रुपए इंपोर्ट से इकट्ठे हुए) शामिल हैं। 

Related Posts