YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा पारा,  उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा व बर्फबारी के आसार  

बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा पारा,  उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा व बर्फबारी के आसार  

नई दिल्ली । तेज ठंड और बारिश के बीच भारत के कई हिस्सों में गर्मी का असर भी दिखाई देने लगा है।  राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मंगलवार को हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों में हल्की या मध्यम बारिश/बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद इन स्थानों पर तीन दिनों के लिए छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावनाएं है। विभाग ने बताया कि उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की बारिश की काफी संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 26 फरवरी के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट से व्यापक बारिश के आसार हैं। भाषा पर 22 फऱवरी को प्रकाशित खबर के अनुसार, गर्मी ने राजस्थान में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जहां बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, जालौर में 35.1 डिग्री, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री, सिरोही में 34.2 डिग्री व जोधपुर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बूंदी, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चुरू व गंगानगर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
 

Related Posts