YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक में बढ़ती इस्लामी कट्टरता ने बजरंगदल कार्यकर्ता की जान ली, यह आतंक का केरल मॉडल : सूर्या

कर्नाटक में बढ़ती इस्लामी कट्टरता ने बजरंगदल कार्यकर्ता की जान ली, यह आतंक का केरल मॉडल : सूर्या

शिवमोगा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की रविवार रात शिवमोगा में हुई हत्या आतंक का केरल मॉडल है। सूर्या ने मांग की कि इस हत्या को किसी एक व्यक्ति के मामले की तरह नहीं लिया जाना चाहिए, इसे आतंक का ऐसा कृत्य समझा जाना चाहिए, जो खास तरह की मानसिकता का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्या ने हर्षा के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद कहा कि हर्षा बजरंग दल के एक समर्पित कार्यकर्ता थे, जो हिंदुत्व के लिए जिए और मरे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद ने हर्षा का जीवन ले लिया। सूर्या ने कहा, यह पहली बार नहीं है, जब हम कर्नाटक में इस तरह की हत्याएं देख रहे हैं। यह आतंकवाद का केरल मॉडल है। तेजस्‍वी सूर्या ने कहा मैंने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई और शिवमोगा के एसपी से आग्रह किया है कि इस केस के लिए एफआईआर आईपीसी की धारा 302 के साथ ही इसे यूएपीए के तहत भी दर्ज कर इसे आतंकी कृत्‍य समझा जाना चाहिए। 
उन्‍होंने कहा मैंने सीएम से इस मामले में एक अलग एजेंसी गठित करने की मांग की है, जो राज्‍य के इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के अधीन रहे और सभी संसाधना से लैस हो। वहीं कर्नाटक में शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं कुछ लोग फरार हैं। वहीं सुबह शहर में आगजनी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। इस बीच पीड़ित की बहन ने हर्ष की बर्बर हत्या पर दुख जताया और लोगों से कट्टरता छोड़ने की अपील की। उन्होंने सवाल किया कि क्या मानवता के लिए कोई मूल्य नहीं है। पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा हमने मामले के सिलसिले में मोहम्मद कासिफ, सैयद नदीम, अशीफुल्ला खान, रेहान खान, नेहल और अब्दुल अफनान को गिरफ्तार किया है। सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है, सिवाय कासिफ के जिसकी उम्र 32 वर्ष है। वे सभी शिवमोगा के निवासी हैं। 
 

Related Posts