YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

युवराज ने विराट की जमकर तारीफ की  , विशेष उपहार भी दिया 

युवराज ने विराट की जमकर तारीफ की  , विशेष उपहार भी दिया 

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि भले ही वह दुनिया के लिए किंग कोहली हों पर मेरे लिए तो चीकू ही रहेंगे। विराट को प्यार से उनके चाहने वाले चीकू कहते हैं। युवराज ने इसके साथ ही विराट को तोहफे में एक खास तरह के गोल्डन जूते भी दिए हैं। युवी ने यह विशेष उपहार विराट को उनके सुनहरे करियर के लिए दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर कोहली के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा है, इसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली का समर्थन किया है। विराट को अभी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 
युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 3 तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में गोल्डन कलर के एक जोड़ी जूते रखे हुए हैं। दूसरी में एक पत्र रखा हुआ है, जो उन्होंने कोहली के लिए लिखा है। वहीं तीसरी तस्वीर युवराज और कोहली की है, जो काफी पुरानी है। इस तस्वीर में दोनों ने टी शर्ट पहनने के साथ ही चश्मा भी लगा रख है। युवराज ने विराट को टैग करते हुए लिखा, ‘ दिल्ली के उस छोटे लड़के को जिसने सबसे अच्छा बनने का सपना देखा था। कप्तान के रूप में आपके सुनहरे करियर का जश्न मना रहा हूं, जिसने पूरी दुनिया में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें, जैसा खेलते हैं वैसा खेलें और देश को गौरवान्वित करते रहें!’ विराट ने टी20 सीरीज के बाद टी20 प्रारुप की कप्तानी छोड़ दी थी जबकि एकदिवसीय प्रारुप में उन्हें कप्तानी ने हटा दिया गया था। इसके बाद विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी। 
 

Related Posts