न्यूयॉर्क । ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 मोटरसाइकिल में खराबी आने पर कंपनी ने इन मोटरसाइकिल वापस मंगाई है। अगर आपके पास भी ये बाइक है तो नजदीकी ट्रायम्फ डीलर से संपर्क कर सकते हैं। 7 फरवरी, 2021 और 15 मई, 2021 के बीच बनी मोटरसाइकिलों में साइड-स्टैंड की एक खास समस्या पेश आई है। अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी किए गए एक रिकॉल दस्तावेज के मुताबिक बाइक के लिए साइड-स्टैंड कच्चे माल के गलत स्पेसिफिकेशन के इस्तेमाल के साथ बनाया गया है। जिसकी वजह से समय के साथ यह साइड-स्टैंड झुक सकता है और यह मोटरसाइकिल के ज्यादा झुकने और गिरने का कारण बन सकता है। खराबी वाले हिस्से की आपूर्ति हरियाणा के फरीदाबाद स्थित फुजिन कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। जबकि रिकॉल दस्तावेज सिर्फ अमेरिका में 314 यूनिट्स से संबंधित है। भारत में बेची गईं यूनिट्स भी कंपनी के इस रिकॉल से प्रभावित हुई हैं। ट्रायम्फ डीलरशिप बिना कोई पैसा लिए खराब कंपोनेंट को बदल देगी। ग्राहक ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी आधिकारिक ट्रायम्फ डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। ट्राइडेंट को देश में मूल रूप से 6.95 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपए है।
इकॉनमी
साइड-स्टैंड में खराबी आने पर ट्रायम्फ ने वापस मंगाई अपनी बाइक