नई दिल्ली । टायर निर्माता कंपनी मिशलिन पंक्चर-प्रूफ टायर बनाने में जुटी है। मिशलिन शेवरले की बोल्ट इलेक्ट्रिक कार के लिए पंक्चर प्रूफ या हवा-रहित टायर बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले तीन से पांच सालों में अपने प्रोडक्ट मिशलिन अपटिस का व्याससायिक उत्पादन शुरू कर देगी। गौरतलब है कि मिशलिन 2019 में ही चेवी बोल्ट का प्रयोग अपने एयरलैस टायर के टेस्ट के लिए कर चुकी है लेकिन यह अकेली कार नहीं है जिसको मिशलीन के हवा-रहित टायर लगाए गए हों। 2021 में मिनी कूपर एसई भी सार्वजनिक सड़कों पर मिशलिन के हवा-रहित टायरों के साथ दौड़ी थी। मिशलिन ने भले ही अपने एयरलैस टायर अपटिस को 2019 में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया हो, लेकिन इसके निर्माण की प्रक्रिया एक दशक से जारी है। मिशलिन अपटिस बेल्ट और स्पोक से बना है। वाहन का भार उठाने के लिए कई पतले और मजबूत फाइबर ग्लास का उपयोग कर इसे बनाया गया है। मिशलीन ने अपनी पंचर-प्रूफ टायर टेक्नोलॉजी के लिए 50 पेटेंट भी दायर किए हैं। ताकि इसके इस इनोवेशन को कोई और यूज न कर पाए। ये टायर पंचर नहीं होते एवं इससे चलते हुए अचानक टायर में पंचर के कारण हवा का दबाव कम होने का खतरा नहीं रहता।
इकॉनमी
मिशलिन बना रही पंक्चर प्रूफ टायर