साओ पाउलो । ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार आने वाले समय में अमरीका की ओर से खेलना चाहते हैं। नेमार ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन क्लब (पीएसजी) के साथ अपना करार साल 2025 तक के लिए बढ़ाया था। नेमार ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं फिर से ब्राजील की ओर से खेलूंगा या नहीं। मेरी इच्छा अब अमरीका में खेलने की है। मैं कम से कम एक सत्र के लिए वहां खेलना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, ‘ब्राजील में खेलने को लेकर मैं नहीं जानता। कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वहां खेलना चाहिए पर कभी मैं ऐसा नहीं चाहता।' वहीं संन्यास को लेकर नेमार ने कहा कि वह अपने दोस्तों से मजाक में कहते रहे हैं कि वह 32 साल की उम्र में संन्यास लेंगे पर सही बात यह है कि मानसिक रूप से जब तक वह नहीं थक जाते खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा शरीर अभी कुछ साल तक खेलने के लिए फिट रहेगा पर मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। खेलने के लिए कोई तय उम्र नहीं होती है।' नेमार ने कहा कि अब ब्राजील की ओर से राष्ट्रीय टीम में खेलने पर वैसा महत्व नहीं मिलता जो पहले मिलता था। अब प्रशंसक टीम से दूर हो गये हैं हालांकि यह कैसे हुआ वह नहीं जानते।
स्पोर्ट्स
अमेरिका की ओर से खेलना चाहते हैं नेमार