YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल में बड़े शॉट खेलने के इरादे से उतरेंगे सिंगापुर के टिम 

आईपीएल में बड़े शॉट खेलने के इरादे से उतरेंगे सिंगापुर के टिम 

मुम्बई । सिंगापुर मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आक्रमक बल्लेबाजी करेंगे। टिम ने कहा कि वह बड़े शॉट खेलने के लिए जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। टिम को आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स टीम ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस बल्लेबाज को विश्व टी20 लीग में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने कहा कि वह मुम्बई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड के प्रशंसक हैं और इनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है। पोलार्ड के पास बड़े शॉट खेलने की जबरदस्त क्षमता है। उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं। अगर हम बीच और आखिरी के ओवरों में साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं।' 
वहीं कप्तान रोहित को लेकर सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘रोहित एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही अनूठी बात है। इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने से उन्हें लाभ मिलेगा।।' आईपीएल में स्वयं की योजना पूछे जाने पर डेविड ने कहा, ‘मैं अपने खेल को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं कई अलग-अलग हालातों में बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं पर मेरा उद्देश्य हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और कुछ जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना होगा।'  वह पिछली बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे। इस क्रिकेटर ने बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान सुपर लीग, द हंड्रेड (इंग्लैंड) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में विभिन्न टीमों की ओर से खेला है।  
 

Related Posts