YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले में सविता होंगी भारतीय टीम की कप्तान  एक्का होंगी उपकप्तान , फारवर्ड संगीता कुमारी भी शामिल 

महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले में सविता होंगी भारतीय टीम की कप्तान  एक्का होंगी उपकप्तान , फारवर्ड संगीता कुमारी भी शामिल 

नई दिल्ली । भारतीय महिला हॉकी टीम इस माह भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ 26 और 27 फरवरी को होने वाले एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले में अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की कप्तानी में उतरेगी क्योंकि नियमित कप्तान रानी रामपाल अब भी फिट नहीं हो पायी हैं। पूनिया के अलावा स्पेन के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए सविता के साथ दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान बनाया गया है। इस टीम में झारखंड की युवा फारवर्ड संगीता कुमारी को भी शामिल किया गया है जो अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण कर सकती हैं। वहीं हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने इन दो मैचों के लिए रश्मिता मिंज, अक्षता अबसो ढेकाले, सोनिका, मारियाना कुजूर और ऐश्वर्या राजेश चौहान को भी स्टैंड बाय खिलाड़ियों के रूप में रखा है। भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘हम स्पेन के खिलाफ अपने घरेलू प्रो लीग मैचों को लेकर उत्साहित हैं। ओमान से लौटने के बाद हमने अच्छा अभ्यास किया और मुझे विश्वास है जिन 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है वे स्पेन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहेंगी।' 
है : 
टीम इस प्रकार है 
गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम, रजनी एतिमारपू। 
रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी। 
मध्यपंक्ति : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो। 
अग्रिम पंक्ति : वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, राजविंदर कौर। 
स्टैंडबाय: रश्मिता मिंज, अक्षता अबसो ढेकाले, सोनिका, मारियाना कुजुर, ऐश्वर्या राजेश चौहान।
 

Related Posts