मुंबई। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जिंदगी का खूबसूरत दिन अब करीब है। प्री-वेडिंग रस्में चालू हो गई हैं। 19 फरवरी को दोनों एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने का वादा करने वाले हैं। इन दिनों दोनों के घर में उत्सव का माहौल है। मेहंदी सरेमेनी में रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, शबाना आजमी, अनुषा दांडेकर जैसे सेलेब्स फरहान के घर नजर आए। फरहान की मम्मी हनी ईरानी अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद खुश हैं। फरहान अख्तर की मां, एक्ट्रेस और स्क्रीन राइटर हनी ईरानी ने कहा कि मैं कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेटेड थी, अब मैं ठीक हूं और फरहान की शादी में शिरकत करूंगी। बहू शिबानी दांडेकर के बारे में बात करते हुए हनी ने कहा कि ‘शिबानी एक प्यारी बच्ची है। वह बहुत खूबसूरत और दूसरों को रिस्पेक्ट देने वाली है। वह फैमिली संग आसानी से घुल-मिल गई। मेरी हर दूसरे दिन शिबानी से मुलाकात होती है। वे हमारे बगल में ही रहते हैं। हम साथ में मालदीव्स हॉलीडे पर भी गए थे। फोन पर तो लगभग हर दिन ही बात होती है। हम एक दूसरे को मैसेज भी करते हैं। वह बहुत स्वीट है। मैं तो उसके मम्मी-पापा और बहनों को भी बहुत पसंद करती हूं, सभी काफी संस्कारी हैं। सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। फरहान ने अपनी शादी करने के फैसले के बारे में हनी को जानकारी डिनर पर बुलाकर दी थी। हनी ने बताया कि ‘दोनों कई बार मुझे कॉल करते हैं और कहते हैं हम आ रहे हैं कुछ अच्छा बना के रखना, शिबानी को मेरे हाथ के बनाए नवाबी कीमा और मटन के व्यंजन बेहद पसंद आते हैं। वह फूडी है, ये अच्छा है कि दोनों ही फूड लवर हैं। दोनों हर समय डाइट पर रहते हैं, लेकिन संडे को खाने को खूब एन्जॉय करते हैं। हनी ईरानी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें शिबानी के हाथ का खाना मिला तो उन्होंने कहा कि ठीक है वह खाना नहीं पकाती। खाना बनाना अभी सीख रही है, वह ट्राई करती रहती है और मुझे पता है कि जल्द ही सीख जाएगी। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उसे खाना बनाने की जरूरत नहीं है। हम उस दौर के नहीं है जब ऐसी बातें पूछते थे कि ‘क्या लड़की को खाना बनाना आता है?
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
शिबानी दांडेकर की कुकिंग पर सास ने खोला राज, कही दिल की बात -शिबानी को मेरे बनाए नवाबी कीमा और मटन व्यंजन बेहद पसंद आते हैं