YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पूर्वांचल को साधने में जुटे महारथी, पीएम मोदी और शाह ने संभाली भाजपा की कमान  सपा और बसपा भी लग रही जोर 

पूर्वांचल को साधने में जुटे महारथी, पीएम मोदी और शाह ने संभाली भाजपा की कमान  सपा और बसपा भी लग रही जोर 

वाराणसी । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए सभी प्रमुख पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। चुनावी रण में विजय के लिए हर दल के महारथियों का प्रवेश होने जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय काशी दौरे पर काशी क्षेत्र के सभी बड़े पदाधिकारी के साथ बैठक कर के संगठन के नट बोल्ट कस गए,तब पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी से पूर्वांचल में अभियान की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करने वाले है। 
सपा अध्यक्ष अखिलेश और ममता बनर्जी की जनसभा तीन मार्च को वाराणसी में होगी। तीन मार्च को ही बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा के जरिए अपने प्रत्याशियों और समर्थकों का उत्साह बढ़ाएंगी। वाराणसी में 27 फरवरी को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने वाले है। यह सम्मेलन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगा। सम्मेलन के बाद पीएम मोदी बस्ती में जनसभा को संबोधित करने चल जाएंगें। बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार हर बूथ से 5-5 बूथ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बूथ अध्यक्ष के अलावा दो-दो बूथ कार्यकर्ता और बीएलए (बूथ लेवल एसोसिएट) शामिल होगा।
 

Related Posts