
मुंबई, । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि सरकार, नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एक बैठक भी हुई. इस बैठक में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री छगन भुजबल और राजेश टोपे मौजूद थे. बैठक के बाद छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद तीनों दलों ने इस पर सहमति जताई है. भुजबल ने कहा कि नवाब मलिक को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें विपक्ष पर हमला करने की सजा मिल रही है. हम न्याय के लिए लड़ेंगे. वे (केंद्र) हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे मंत्रियों पर दबाव बना रहे हैं. छगन भुजबल ने बताया कि शरद पवार के पास ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री) और कांग्रेस नेताओं के फोन आए जिन्होंने अपना समर्थन व्यक्त किया.