नई दिल्ली । गर्मी के मौसम में आप कैसे अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, गर्मियों में सीजनल डाइट फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। इस मौसम में ताजे फल-सब्जियों का सेवन करें। इनमें सेहत को फायदा पहुंचाने वाले विटामिन, मिनरल, एन्जाइम्स, एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं। सीजनल फूड्स में हमारे शरीर की नैचुरल सफाई और उपचार करने की क्षमता भी होती है।गर्मियों में बच्चे, बजुर्ग, एथलीट और धूप में काम करने वालों पर ज्यादा बुरा असर होता है।
आग उगलती धूप से उनके शरीर में पानी और नमक की कमी हो सकती है, जिससे डीहाइड्रेशन, क्रैम्प, थकावट और लो ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप घर में रहते हुए बॉडी को हाइड्रेट रखें। दोपहर से शाम होने तक यानी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर में रहने की कोशिश करें। एक्सपर्ट कहते हैं कि तापमान और गर्मी बढ़ने से हमारा शरीर तनाव में चला जाता है। ये चिड़चिड़ेपन, ध्यान भंग, अनिद्रा, स्किन सेंसिटिविटी और विटामिन-मिनरल की कमी को बढ़ावा दे सकता है।गर्मी में आपके शरीर को ऐसे खाने की जरूरत होती है जो पानी और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर हों। यानी एक ऐसी डाइट जो पूरे दिन हमारे एनर्जी लेवल को मेंटेन रख सके। इसके लिए आप अजवाइन, पालक, खीरा या सलाद जैसी चीजें खा सकते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि गर्मी को सिर्फ हाइड्रेशन से हराया जा सकता है। इसलिए शरीर में पानी की कमी ना होने दें।गर्मी के मौसम में शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए कैफीन, चाय, कॉफी या एल्कोहल के अतिरिक्त सेवन से बचें। बाजार में मिलने वाले पैकेटबंद शुगर मिक्स जूस से भी दूर रहें। ज्यादा नमक वाला खाना ना खाएं। मसालेदार, एसिडिक, ऑयली और हाई कैलोरी वाली चीजें खाने से बचें। इस मौसम में खाना आसानी से खराब हो जाता है, जिससे फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है। हाई प्रोटीन वाली चीजें खाने से बचें।
अगर किसी वजह से आपको हाई प्रोटीन डाइट लेनी पड़ रही है तो दिन में 5 से 6 गिलास पानी पीकर उसे बैलेंस करने की कोशिश करें।अगर आपसे सादा पानी नहीं पिया जा रहा है तो इसमें नींबू, संतरे के स्लाइस या पुदीने की पत्तियां डालकर पी सकते हैं। ये चीजें गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने का काम करती हैं। इसके अलावा आप नारियल पानी भी पी सकते हैं। पानी, हरी सब्जियां और फलों का सेवन ना सिर्फ आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखेगा, बल्कि पर्याप्त एनेर्जी भी देगा। ऐसे कई फल और हरी सब्जियां हैं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। इसमें खीरा, तरबूज, संतरा, बंदगोभी, टमाटर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, खरबूजा, स्ट्रॉबेरी और शिमला मिर्च जैसी तमाम चीजें शामिल हैं। आप इन चीजों को धोकर खा सकते हैं या इनका जूस, स्मूदी और शेक बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा तुलसी की पत्तियों का पानी, जौ का पानी, बटरमिल्क, आइस ग्रीन टी और नींबू पानी भी आपको बड़ी राहत देगा। मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। ये कड़ाके की ठंड के बाद गर्मियों की दस्तक का संकेत है। इस मौसम में खान-पान का सही ख्याल ना रखने के बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं। इसमें डीहाइड्रेशन, स्किन बर्न, फीवर और हीट स्ट्रोक आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
आरोग्य
गर्मियों में सीजनल डाइट फॉलो करना बहुत जरूरी -खान-पान में नहीं किए ये बदलाव तो पड़ेंगे बीमार