YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी का मुखिया कौन होगा, सवाल पर योगी बोले- कोई रामभक्‍त ही बनेगा मुख्यमंत्री

यूपी का मुखिया कौन होगा, सवाल पर योगी बोले- कोई रामभक्‍त ही बनेगा मुख्यमंत्री

अयोध्‍या । यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चार चरणों का मतदान र्निविह्न संपन्न हो चुका है। तीन और चरणों  के लिए मतदान होना शे, बचा है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दल के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। इन सबके बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, सीएम योगी से पूछा गया था कि प्रदेश का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का दिलचस्‍प जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोई रामभक्‍त ही उत्‍तर प्रदेश का अगला मुख्‍यमंत्री होगा। बता दें कि सीएम योगी इन दिनों चुनाव प्रचार के तहत उन क्षेत्रों में तूफानी दौरे कर रहे हैं, जहां पांचवें चरण के तहत चुनाव होने हैं।
योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने पूछा कि जब अखिलेश यादव अयोध्‍या का दौरो करेंगे तो क्‍या वह रामभक्‍तों से माफी मांगेंगे? मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि अयोध्‍या और देश जानना चाहता है कि वर्ष 1990 में रामभक्‍तों पर जो गोली चलाई गई थी, उसके लिए यह खानदान (मुलायम परिवार) माफी मांगेगा। साथ ही योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ है। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। अभी 3 और चरणों के लिए मतदान होना बाकी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि गौमाता के कल्याण के लिए हम कार्य कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह बूचड़खाने नहीं चलने देंगे। 
 

Related Posts