नई दिल्ली । न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कहा है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके आदर्श हैं। ऋचा ने न्यूजीलैंड दौरे पर 26 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड अपने नाम किया है। पूरी सीरीज में इस बल्लेबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऋचा का एक वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है, जिसमें 18 वर्षीय इस प्रतिभावान क्रिकेटर का साक्षात्कार कप्तान मिताली राज ने लिया है।
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली ऋचा ने अभी तक भारत के लिए 7 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 222 रन जबकि टी20 में 180 रन दर्ज हैं। ऋचा ने अपना वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2021 में किया था। उस मुकाबले में वह 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटीं थीं। ऋचा ने ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से भी खेला है। मिताली ने जब ऋचा से पूछा कि वह किसे अपनी प्रेरणा मानती हैं, तो इस पर इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा, ‘पहले मैं अपने पापा को फॉलो करती थी। मैंने शुरुआत पापा के साथ ही खेलकर की थी। वह भी पहले खेलते थे। उसके बाद जब मैंने धीरे-धीरे इंडिया का मैच देखना शुरू किया, तो मैंने मैंने धोनी को फॉलो करना शुरू किया।’
स्पोर्ट्स
धोनी को आदर्श मानती है ऋचा