लेबनान में 22 जुलाई से होने वाली एशियन माउंटेन साइकिल चैंपियनशिप भारत के 8 साइकिलिस्ट
भाग लेंगे। इसमें उत्तराखण्ड के रजत पाण्डे भी शामिल हैं। इसके लिये 10 जुलाई तक नैनीताल में कैंप लगाया गया है. साइकिल फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने कहा कि नैनीताल का मौसम और यहां के ट्रैक पर अभ्यास करना प्रतियोगिता में फायदा देगा। विमल चौधरी ने बताया कि उत्तराखण्ड में साइकिल फेडरेशन ऐसे रुटों की तलाश कर रहा है जिससे कि यहां पर इस तरह के प्रतियोगिताओं को कराया जा सके हालांकि साइकिल फेडरेशन इंडिया उत्तराखण्ड में नवंबर महीने में नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित कराने के बारे में विचार कर रहा है। इस प्रतियोगिता में हर वर्ग में देश भर के करीब 700 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता नैनीताल या उधमसिंह नगर में आयोजित होगी।
इकॉनमी
एशियन माउंटेन साइकिल चैंपियनशिप में भाग लेंगे 8 भारतीय साइकिलिस्ट