नई दिल्ली । मौसम ने एक बार फिर करवट ली है बुधवार को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश दर्ज की गई। फिलहाल, इन क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई है। इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान बिजली और गरज के साथ छिटपुट से व्यापक हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद दो दिनों में इन क्षेत्रों में पृथक बारिश या बर्फबारी हो सकती है। साथ ही उत्तराखंड में भी अगले दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की काफी संभावनाएं हैं। वहीं, दिल्ली में भी 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। विभाग ने जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 और 26 फरवरी को छिटपुट से व्यापक वर्षा की संभावना है। असम और मेघालय में दो दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है। भाषा के अनुसार, कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन जिले में भूस्खलन और ताजा बर्फबारी की वजह से बुधवार को बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग बंद होने की वजह से जगह-जगह वाहन फंस गए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए भूस्खलन होने और कई स्थानों पर चट्टाने गिरने के साथ-साथ नवयुग सुरंग के पास बर्फबारी होने की वजह से आवाजाही को रोक दिया गया है।’
रीजनल नार्थ
उत्तर-पश्चिम, और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना, दिल्ली के भी भीगने के आसार