YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सरकार ने रेमडेसिवीर के निर्यात पर रोक हटाई

सरकार ने रेमडेसिवीर के निर्यात पर रोक हटाई

नई दिल्ली । सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन और इसमें उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों (एपीआई) के निर्यात पर रोक हटा ली है। कोविड-19 के घटते मामलों के बीच यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा केंद्र ने आर्गेनिक एलईडी (लाइट एमिटिंग डॉयोड) और लिक्विड क्रिस्टल के निर्यात पर भी पाबंदी को समाप्त कर दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा ‎कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन और एपीआई, एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन, एनोक्सापारिन (फॉर्मूलेशन और एपीआई) और इंट्रा-वेनस इम्युनोग्लोबुलिन (आईवीआईजी) (फॉर्मूलेशन और एपीआई) की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। पिछले साल अप्रैल में देश में महामारी की स्थिति सुधरने तक कोविड-19 के इलाज में प्रभावी माने जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन और उसके रसायन के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई थी।
 

Related Posts