नई दिल्ली । देश में जल्द 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दूरसंचार विभाग को आदेश दिए हैं। जिसके बाद अब दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को 5जी के संबंध में अपनी सिफारिशें 2 मार्च तक देने का आग्रह किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में नियमों पर अपनी सिफारिश देनी है। ट्राई सेक्रेटरी को लिखे पत्र में दूरसंचार विभाग ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय देश में 15 अगस्त 2022 तक 5जी सेवाएं शुरू करना चाहता है। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि एक निगरानी समूह के विचार-विमर्श से निकले निर्णय, कार्रवाई बिंदुओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय ने दूरसंचार विभाग से 5 जी सेवाओं को 15 अगस्त 2022 तक शुरू करने और इस संबंध में ट्राई से मार्च 2022 तक सिफारिशें प्राप्त करने का आग्रह किया है। प्रक्रिया के अनुसार विभाग स्पेक्ट्रम के मूल्य इसे आवंटित करने की पद्धति, इसके ब्लॉक के आकार, भुगतान के तौर-तरीकों पर ट्राई से सिफारिशें मांगता है। ट्राई उद्योग जगत और अन्य हितधारकों से परामर्श करता है और दूरसंचार विभाग को सिफारिशें भेजता है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए मल्टीपल बैंड्स, कीमत, क्वांटम और अन्य शर्तों के बारे में अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने में लगा है। कुछ समय पहले ही दूरसंचार सचिव के राजारमन राजारमन ने कहा था कि दूरसंचार विभाग को ट्राई की सिफारिशें प्राप्त होने के दिन से नीलामी शुरू करने में दो महीने लगेंगे। मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार, दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई डिजिटल संचार आयोग (पूर्ववर्ती दूरसंचार आयोग) है, जो ट्राई की सिफारिशों पर फैसले लेता है। फिर इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में भेजा जाता है। राजारमन ने बताया था कि दूरसंचार विभाग ने आगामी नीलामी के लिए नीलामीकर्ता के रूप में एमएसटीसी को चुना है।
नेशन
देश में 5जी सेवाएं जल्द शुरू करने पीएमओ ने दूरसंचार विभाग को दिए आदेश - दूरसंचार विभाग ने ट्राई को 5जी के संबंध में अपनी सिफारिशें 2 मार्च तक देने का आग्रह किया