नई दिल्ली । पहले आपको रसोई गैस का नया कनेक्शन लेने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ते थे लेकिन अब चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं। अब आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपको आसानी से रसोई गैस का कनेक्शन मिल जाएगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस्ड कॉल देकर भी गैस कनेक्शन पा सकते हैं। आईओसीएल की दी हुई जानकारी के अनुसार अब कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा और कंपनी के कर्मचारी उनसे संपर्क करेंगे। इसके बाद एड्रेस प्रूफ और आधार के जरिए अपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा। गौरतलब है कि इसी नंबर के जरिए गैस रिफिल भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपको बस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा। अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई कराना होगा। उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
नेशन
अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल से मिल जाएगा रसोई गैस कनेक्शन