नई दिल्ली । यूक्रेन पर आक्रमण के बीच रूस ने फेसबुक के एक्सेस को सीमित किया है। रूस के कई न्यूज संस्थानों के फेसबुक अकाउंट सीमित हो गए हैं। रूसी नियामक संस्था रोस्कोमनाडजोर ने कहा है कि रूसी मीडिया नियामक संस्था ने अमेरिकी कंपनी पर सेंसरशिपर का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे रूसी जनता के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। इस बीच फेसबुक ने कहा कि उसने रूस के स्वामित्व वाली न्यूज एजेंसियों के फैक्ट चैकिंग और लेबलिंग कंटेंट को रोके जाने से इनकार कर दिया है । हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि रूसी मीडिया नियामक के इस प्रतिबंध का वास्तव में मतलब क्या है। दूसरी तरफ फेसबुक की ओर से भी भी अभी स्थिति साफ नहीं है। फेसबुक की अन्य सेवाएं व्हाट्स एप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर इसका क्या असर पड़ेगा, इसके बारे में भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। रूसी मीडिया नियामक ने फेसबुक से मांग की है कि रूस की समाचार एजेंसी, टीवी चैनल ज़्वेज़्दा और प्रो क्रेमलिन समर्थक समाचार साइटों पर लगाए गए प्रतिबंधों को अविलंब हटाए। हालांकि फेसबुक कंपनी ने रूस की इस मांग को नजरअंदाज कर दिया है। फेसबुक कंपनी मेटा के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट सर निक क्लेग ने कहा है कि रूसी अधिकारियों ने हमें आदेश दिया था कि हम जो स्वतंत्र फैक्ट चैकिंग करते हैं और न्यूज कंटेंट की जो लेवलिंग करते हैं, उसे रोक दें। हमने इससे इनकार कर दिया है। हालांकि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम चाहते हैं कि रूसी मेटा के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहे। निक ने कहा कि साधारण जनता फेसबुक का इस्तेमाल कर रही है और कार्रवाई के खिलाफ अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं।
वर्ल्ड
रूस के कई न्यूज संस्थानों के फेसबुक अकाउंट सीमित