YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 ट्रांसपोर्ट भवन और श्रमशक्ति भवन से शिफ्ट किए जा रहे हैं मंत्रालय  -मंत्रालय और उनसे जुड़े आफिस जून तक कस्‍तूरबा गांधी रोड में शिफ्ट होंगे 

 ट्रांसपोर्ट भवन और श्रमशक्ति भवन से शिफ्ट किए जा रहे हैं मंत्रालय  -मंत्रालय और उनसे जुड़े आफिस जून तक कस्‍तूरबा गांधी रोड में शिफ्ट होंगे 

नई दिल्‍ली। ट्रांसपोर्ट भवन और श्रमशक्ति भवन से मंत्रालय शिफ्ट किए जा रहे हैं। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं, जिसके अनुसार ट्रांसपोर्ट भवन और श्रमशक्ति भवन में बने मंत्रालय और उनसे जुड़े सभी आफिस जून तक कस्‍तूरबा गांधी रोड में शिफ्ट हो जाएंगे। सेंट्रल विस्‍टा पुनर्विकास जोरों पर चल रहा है। इस वजह से दोनों भवनों से मंत्रालय शिफ्ट किए जा रहे हैं। 
  शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनरल पूल आफिस एकॉमोडेशन 2 केजी मार्ग में मंत्रालय और उनसे जुड़े आफिसों के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। दोनों भवनों में कार्यरत मंत्रालय और उससे संबद्ध आफिसों को जून 2022 के अंत तक शिफ्ट किया जा सकेगा। आदेश के अनुसार तय समय सीमा को देखते हुए मंत्रालय अपने कर्मचारियों और कार्यालयों के उपकरणों के आवाजाही की योजना तैयार कर लें। मंत्रालयों के प्रशासनिक प्रभाग नए कार्यालयों को देखने और व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए अप्रैल के पहले सप्‍ताह में दौरा सकते हैं। इन दोनों भवनों में सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय, बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, जलशक्ति मंत्रालय के आफिस हैं, जो शिफ्ट किए जाएंगे।
पवन सोनी/ईएमएस 26 फरवरी 2022

Related Posts