YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हो रही है हल्की-मध्यम बारिश  -लौट सकता है सर्दी का एक और दौर, बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें  

 दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हो रही है हल्की-मध्यम बारिश  -लौट सकता है सर्दी का एक और दौर, बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें  

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो रही है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथ ही राजधानी में सर्दी का एक और दौर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक साउथ दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली, मानेसर गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा था कि, अगले दो घंटों में बरवाला, हांसी, महम, जींद, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, बावल, नूंह और भिवाड़ी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ और कोसली में बारिश के साथ ओले पड़ने का भी अनुमान जताया है। 
  इससे पहले दिन में, आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर के पहाड़ों पर सक्रिय हुआ है, जिससे हवाओं के पैटर्न में बदलाव आ रहा है। गर्म और नमी भरी हवाएं राजधानी पहुंच रही हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 27 फरवरी के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास एक चक्रवात बनने की संभावना है। इसने यह भी कहा कि इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के निचले हिस्से और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका असर दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में दिखेगा। यहां शाम और रात के समय हल्की बारिश की संभावना भी है।
 

Related Posts