लाहौर । पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर शाहनवाज दहानी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के प्रशंसक हैं। शाहनवाज के अनुसार गत वर्ष टी20 विश्व कप 2021 के दौरान धोनी से हुई मुलाकात को वह जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। शाहनवाज के अनुसार धोनी से मुलाकात किसी सपने के साकार होने जैसी थी। इस दौरान उन्हें इस महान खिलाड़ी से अहम बातें सीखने को मिलीं। शाहनवाज के अनुसार अब वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से भी मिलना चाहते हैं। दहानी ने कहा, मैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के अनुसार ही तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं। बॉन्ड के संन्यास के बाद मैंने आर्चर की तरह से गेंदबाजी शुरु की है। उन्होंने कहा कि मुझे धोनी के स्तर को समझाने में बहुत समय लगेगा। उनसे मिलना एक सपने के सच होने जैसा था और मैं उस पल को नहीं भूल सकता। उनके शब्द काफी फायदेमंद थे क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन के बारे में बताया, जीवन कैसे जीना है, बड़ों का सम्मान कैसे करना है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन होंगे लेकिन आपको इसे अपनाना होगा और उस खेल के प्रति समर्पित रहना होगा जिससे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
स्पोर्ट्स
धोनी के प्रशंसक हैं पाक युवा क्रिकेटर शाहनवाज