YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीबीएल में नहीं खेलेंगे  ख्वाजा 

बीबीएल में नहीं खेलेंगे  ख्वाजा 

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा निजी कारणों से घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं खेलेंगे। ख्वाजा ने फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर से अपना संबंध तोड़ लिया है। ख्वाजा ने कहा, ‘मैंने जो निर्णय लिया है, मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता। एक क्रिकेटर के रूप में मैंने यह सबसे कठिन फैसला किया है, क्योंकि सिडनी थंडर, उसके खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ मेरे लिए बहुत माहत्व रखते हैं। इसके पीछे पारिवारिक कारण हैं और अब जब मैं इसे छोड़ रहा हूं तो जो लोग मुझे जानते हैं वे समझते हैं कि मेरे दिल का एक बड़ा हिस्सा हमेशा थंडर के साथ रहेगा। मैं नहीं चाहता कि लोग सोचें कि मैंने सिडनी थंडर के साथ अपने संबंध तोड़ लिए हैं, क्योंकि मैं हमेशा क्लब, खिलाड़ियों और पूरे संगठन की परवाह करूंगा।' ख्वाजा ने 2011 में बीबीएल की शुरुआत के बाद से सिडनी थंडर में रहते हुए 59 मैचों में 1818 रन बनाए हैं। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स (सीएनएसडब्ल्यू) के प्रमुख माइकल क्लिंगर ने इस बारे में कहा, ‘यह निराशाजनक है, क्योंकि उस्मान थंडर के काफी माननीय सदस्य हैं। सिडनी थंडर और सीएनएसडब्ल्यू निश्चित रूप से चाहते थे कि वह हमारे साथ बने रहें और पर हम उनके पफैसले का सम्मान करते हैं। 
 

Related Posts