YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रूस के खिलाफ यूक्रेन के हौंसले बुलंद, गोरिल्ला युद्ध की तैयारी -कीव में हथियारबंद हुए यूक्रेनी नागरिक

रूस के खिलाफ यूक्रेन के हौंसले बुलंद, गोरिल्ला युद्ध की तैयारी -कीव में हथियारबंद हुए यूक्रेनी नागरिक

कीव । यूक्रेनी राष्ट्रपति जेनेंस्की का राष्ट्रवाद वहां की जनता के लिए प्रेरणा बन रहा है अब वे लोग रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा चुकी है। यहां के लोगों का कहना है कि उनका शहर अगर रूसी सेना के पास चला गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। भले ही यूक्रेन  की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी। लिहाजा अब ये साफ हो चुका है कि यूक्रेन में गोरिल्ला वार की तैयारी हो चुकी है। यहां रूसी सेना घुस चुकी है। उसका जवाब देने के लिए लोगों ने कमर करना शुरू कर दिया है।
यूक्रेन के लोगों का कहना है कि रूस की सेना कीव और खारकीव में घुस चुकी है। रूस के टैंक शहर की ओर बढ़ रहे हैं। कीव पर कब्जे की तैयारी हो रही है। ऐसे में लोगों का कहना है कि वह अब मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं। उन्होंने हाथों में हथियार उठा लिए हैं। वह देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
48 घंटे पहले जो यूक्रेन घुटनों के बल आ गया था, वह अब फिर से उठ खड़ा हुआ है। क्योंकि यूक्रेन में जिस तरह से हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है ये लड़ाई अब गोरिल्ला वार की तरफ बढ़ रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि राजधानी कीव समेत दूसरे शहरों में ये लड़ाई गोरिल्ला वार में तब्दील हो सकती है। क्योंकि यहां लोगों ने हथियार उठा लिए हैं। बता दें कि गोरिल्ला वार में कोई संगठन नहीं होता है, बल्कि लोग छोटे-छोटे गुटों में लड़ाई की जाती है। 
बता दें कि हथियार उठाने वाले किसान, व्यापारी, छात्र, आईटी स्पेशलिस्ट को यूक्रेन की सरकार की तरफ से हथियार और नाइट विजन इक्विटमेंट मुहैया कराए हैं। लिहाजा इन लोगों का कहना है कि ये लोग अपने देश की रक्षा के लिए आगे आए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इसमें शामिल हैं।
यूक्रेन की सरकार की ओर से हाल ही में चेतावनी जारी की गई थी कि रूसी सैनिक हुलिया बदलकर लोगों के बीच आ सकते हैं, ऐसे में स्थानीय लोग काफी अलर्ट हो गए हैं। वह सड़कों पर हथियार लेकर घूम रहे हैं। साथ ही किसी भी संदिग्ध के मिलने पर उसे निशाना बनाया जा सकता है। आम नागरिक अब यूक्रेनी सेना में शामिल हो रहे हैं। यहां कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जो सुरक्षित हो, क्योंकि थोड़ी थोड़ी देर में यहां पर अलर्ट साइरन बज रहे हैं। लगातार हमले हो रहे हैं।
 

Related Posts