कीव । यूक्रेन पर रूस के हमले का रविवार को चौथा दिन है और उसके बाद भी उसके हौंसले बुलंद हैं। यूक्रेन के कई इलाकों में रूसी सैनिक कब्जा करने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल, तीसरे दिन की कार्रवाई के बाद यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस की सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही 200 से अधिक सैनिकों को बंदी बनाने का भी दावा किया गया है।
यूक्रेन की सेना के एक अधिकारी की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया है कि 200 से अधिक रूसी सैनिकों को बंदी बनाया गया है। इसके अलावा रूस के 16 विमान, 18 हेलिकॉप्टर, 102 टैंक, 540 से अधिक बख्तरबंद वाहनों, बीयूके-1 मिसाइल और 20 यूनिट से अधिक ऑटोमोटिव उपकरण को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि रूस की मुख्य रणनीति यूक्रेन के छोटे शहरों, गांवों और राजमार्गों पर कब्जा करने की है। शहरी इलाकों में यूक्रेन के सैनिकों की ओर से जवाबी कार्रवाई के चलते रूसी सेना बड़े शहरों पर कब्जा करने में नाकाम रही है। रूस का मुख्य लक्ष्य यूक्रेन की राजधानी कीव शहर को प्रभावित करना है। फिलहाल, रूसी सैनिक आगे बढ़ रही है। रूस की सेना ने वासिलकिव में तेल बेस को क्षतिग्रस्त कर दिया और खार्किव में गैस पाइपलाइन को नष्ट कर दिया है। बहुमंजिला आवासीय भवनों को भी कब्जे में लिया जा रहा है।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चौथे दिन रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में घुस चुकी है। इस दौरान यूक्रेन के लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। साथ ही उन्हें नजदीकी शेल्टर होम में भी जाने की सलाह दी गई है।
वर्ल्ड
यूक्रेन का दावा- रूस के 200 से अधिक सैनिकों को बंदी बनाया