YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में थम गया कोरोना का कहर, मगर खतरा टला नहीं

महाराष्ट्र में थम गया कोरोना का कहर, मगर खतरा टला नहीं

मुंबई, । कोरोना संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुआ मगर अब दो महीने पहले से अगर तुलना करें तो फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी हद तक कम हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट भी काफी हद तक गिरा है. दरअसल महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से हुआ है. कोरोना संक्रमण को कम करने में यह काफी मददगार साबित हुआ है. महाराष्ट्र में शनिवार को 893 नए कोरोना केस सामने आए. 21 इलाकों में 10 से भी कम केस सामने आए. शनिवार को सबसे ज्यादा केस पुणे शहर में सामने आए. यहां मुंबई से ज्यादा केस सामने आए. पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 174 नए केस सामने आए. पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका क्षेत्र में 66 केस सामने आए. पुणे ग्रामीण इलाकों में 77 नए केस सामने आए. अगर इसकी तुलना मुंबई से की जाए तो मुंबई में 89 केस सामने आए. ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 21 नए केस सामने आए. मुंबई-ठाणे से सटे रायगढ़ में भी 24 नए केस सामने आए. अन्य अहम इलाकों की बात करें तो नासिक में शनिवार को 39 नए केस सामने आए. अहमदनगर में 64 और बुलढाणा में 42 नए केस सामने आए. नागपुर के बाहरी इलाके में 21 तो नागपुर महानगरपालिका इलाके में 23 नए केस सामने आए. गढ़चिरोली में 23 नए केस सामने आए. चंद्रपुर, सांगली, मिरज कुपवाड महानगरपालिका क्षेत्र और मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को एक भी केस सामने नहीं आया. इस प्रकार ये कहा जा सकता है कि कोरोना का कहर अब महाराष्ट्र में थम गया है मगर खतरा टला नहीं है और अभी भी लोगों को सावधानियां बरतने की जरुरत है. 
 

Related Posts