बिग बॉस सीजन 15 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक चोटिल हो गई हैं। रुबीना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए फैंस को इस बारे में बताया। रुबीना दिलैक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे बैक साइड से क्लिक किया गया है। तस्वीर में रुबीना की पीठ पर बैंडेज लगा नजर आ रहा है और इस फोटो को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा- सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता है। कैप्शन पढ़कर लग रहा है कि किसी सीन की शूटिंग के दौरान रुबीना को ये चोट लगी है। हालांकि उन्होंने खुलकर इस चोट के बारे में कुछ नहीं बताया है। उधर उनके को-स्टार्स और करोड़ों फैंस रुबीना दिलैक की ये चोट देखकर परेशान होते दिखाई पड़ रहे हैं। शार्दूल पंडित ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्या हुआ रुबीना? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने कमेंट किया- Oooooooooo। सेलेब्स के अलावा फैंस भी रुबीना की चोट पर फिक्र करते दिखाई दिए।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) रुबीना दिलैक को शूटिंग के दौरान लगी चोट!