YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  उर्फी से न्यूड वीडियो डालने को कह रहे थे ट्रोल्स

(रंग संसार)  उर्फी से न्यूड वीडियो डालने को कह रहे थे ट्रोल्स

उर्फी जावेद ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर कई लोगों की तो जैसे धड़कनें ही एक पल को रुक गईं। ये वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- हम शोर मचा रहे हैं। उर्फी जावेद ने हैश टैग में लिखा- रील करो फील करो। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें या वीडियो शेयर कर देती हैं और हर बार उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता था। कई पोस्ट ऐसी होती थीं जिनमें ट्रोल्स ने उनसे पूरी तरह न्यूड हो जाने की बात तक लिख डाली। उर्फी जावेद ने इस बार अपना ऐसा वीडियो शेयर कर डाला जिसे देखकर ट्रोल्स जहां खुश होंगे वहीं कई लोगों के लिए ये धड़नें रोक देने वाला पल होगा। उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद नीचे ब्लू कलर का कपड़ा लपेट कर आगे चलती जा रही हैं और उन्हें कैमरा पीछे से शूट कर रहा है। उर्फी पूरी तरह से टॉपलेस नजर आ रही हैं। वह आगे चलती जाती हैं और फिर एक पॉइंट पर जाकर वो जब पलटने ही वाली होती हैं तो जैसे लोग सदमे में आ जाते हैं कि उर्फी जावेद ये क्या करने जा रही हैं? हालांकि जब वह पलटती हैं तो उन्होंने आगे स्टालिश टॉप पहना होता है जिसे देखखर लोगों को ऐसा लगता है कि शायद उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है। हालांकि इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट बॉक्स में उन्हें जमकर घेरा है।

Related Posts