YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) आलिया भट्ट ने 20 बार किया था थप्पड़ वाले सीन का रीटेक

(रंग संसार) आलिया भट्ट ने 20 बार किया था थप्पड़ वाले सीन का रीटेक

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म के बिजनेस में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। टीजर की रिलीज के बाद से ही फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। आलिया भट्ट के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के एक सीन के लिए शांतनु को आलिया भट्ट से 20 बार थप्पड़ खाना पड़ा था। थप्पड़ वाले इस सीन के 20 टेक हुए थे जिसके बारे में शांतनु ने खुलकर बताया। शांतनु ने कहा, 'सबसे जरूरी चीज होती है एक एक्टर के तौर पर अपने सह कलाकारों और निर्देशक के साथ सेम पेज पर होना, जिस बात की तसल्ली की गई थी। हम जानते थे कि हमें क्या करना है। आप तैयारी के दौरान धीरे-धीरे कंफर्टेबल हो जाते हैं और उन चीजों को छोड़ देते हैं जो आपको रोक रही हैं। एक थप्पड़ भी पूरी तरह एक्टिंग का ही हिस्सा होता है, आप उस पल और उस किरदार में होते हैं, और चीजों को पर्सनली नहीं लेते हैं।'

Related Posts