YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली मेट्रो में खतरनाक जगह पर फंसी बच्ची 

 दिल्ली मेट्रो में खतरनाक जगह पर फंसी बच्ची 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित निर्माण विहार मेट्रो में एक 8 साल की लड़की खेलते हुए स्टेशन में फंस गई। इस दौरान मौके पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने उसे बचाया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को 6 बजे लड़की खेलते हुए जमीन से 25 फुट ऊपर ग्रिल के पास पहुंच गई। ग्रिल के पास पहुंचने के बाद उसने खुद को फंसा हुआ महसूस किया। इसके बाद वह रोने लगी। इस दौरान यात्रियों में से किसी ने उसकी आवाज सुनी और मौके पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ जवानों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर एक मौजूद जवान तत्काल दौड़ा और उसने बच्ची को बचाया और सुरक्षित नीचे लेकर आया। जब जवान, बच्ची को सुरक्षित नीचे उतार रहा था तब भी वह रोए जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों से मिलने के बाद लड़की शांत हुई और लोगों ने सीआईएसएफ जवान के तत्परता की सराहना की। बता दें बच्ची जिस रेलिंग पर पहुंची थी वहां 1 फुट से भी कम जगह थी। इतना ही नहीं बच्ची को बचाने वाला जवान भी बहुत संभल कर उसे नीचे लेकर आया ताकि उसे किसी तरह का नुकसान ना हो। मौके पर मौजूद यात्री इस बात को लेकर हतप्रभ थे कि आखिर बच्ची उतने ऊपर तक पहुंची कैसे।
 

Related Posts