गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को चुनावी शोरगुल के बीच सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जब वह बाहर आए तो काला लैब्राडोर पिल्ला गुल्लू और कालू उनकी तरफ दौड़ पड़ा। इस दौरान सीएम योगी ने गुल्लू और कालू को प्यार किया। योगी आदित्यनाथ की इसके साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गोरखनाथ मंदिर में ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता गुल्लू इन दिनों सेलिब्रिटी बना हुआ है। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार में अब केवल दो दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में इस चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी को देखते ही पिल्ला गुल्लू उनके पास दौड़ा चला आया। विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा। इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। वो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर में लाया गया था और योगी आदित्यनाथ तीन महीने बाद मार्च 2017 में सीएम बने। योगी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मृत्यु हो गई थी और वो (योगी) उसके बाद काफी परेशान हो गए थे। मंदिर के एक सूत्र ने कहा कि ये काला कुत्ता दिल्ली में योगी जी को मंदिर के एक भक्त ने उपहार में दिया था। कुछ समय के लिए कालू दिल्ली में रहा और फिर गोरखपुर लाया गया था।
रीजनल नार्थ
चुनावी शोरगुल के बीच सीएम योगी ने गुल्लू और कालू को दिया समय -योगी आदित्यनाथ की इनके साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल