नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुशीनगर की चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना काल में अखिलेश जी के बहकावे में आकर लोग कोरोना का टीका न लगवाते तो क्या तीसरी लहर से बच पाते? ये कैसे नेता हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को तक बहकाने का काम करते हैं! अमित शाह ने कहा जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि "मोदी जी ने चुटकी में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। अखिलेश जी ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी। अरे अखिलेश किसको डराते हो भाई। हम डरने वालों में से नहीं है। अनुच्छेद 370 हटा और खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी की सरकार थी तो उन्होंने संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादियों तक का केस वापस ले लिया था। वो तो हाईकोर्ट ने इस आदेश पर स्टे लगा दिया और बम धमाके करने वाले आज भी जेल में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने चुन-चुनकर माफियाओं को प्रदेश से खदेड़ दिया है। आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी, जेल में हैं। इन तीनों ने सपा-बसपा के राज में जनता को परेशान किया है। भाजपा सरकार ने तीनों को जेल में डाला है। उन्होंने दावा किया यूपी के पांच चरणों के चुनाव में भाजपा ने बहुमत के बराबर सीटें प्राप्त कर ली हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छठें और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए मतदान करना है। उन्होंने कहा कि 2014 में पूरे देश और यूपी ने मोदी जी को पीएम बनाया था। यूपी ने 80 में से 73 सीटें भाजपा की झोली में डालकर पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को बहुमत से ज्यादा सीटें जिताई थीं। तभी से भाजपा का विजय अभियान चल रहा है। इस बार आपको विजय का चौका लगाना है।
नेशन
अमित शाह ने कुशीनगर में अखिलेश यादव पर यूं बोला हमला