कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में जर्मनी ने यूक्रेन को 500 जमीन से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइल देने का ऐलान किया। अमेरिका भी यूक्रेन को ऐसी मिसाइलें देने जा रहा है। अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइलों की सीधी डिलीवरी करने को मंजूरी दी है। अमेरिका स्टिंगर मिसाइलों को कब यूक्रेन को देगा, अभी यह तय नहीं है। लेकिन अमेरिकी अधिकार का कहना है, कि यू.एस. वर्तमान में शिपमेंट के लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहा है। जर्मनी ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन में जल्द से जल्द 1,000 टैंक रोधी हथियार और 500 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भेजेगा। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा, यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला करना एक अहम मोड़ है। यह हमारे पूरे युद्ध के बाद की व्यवस्था को खतरा है। ऐसी स्थिति में हमारा कर्तव्य है,कि पूरी क्षमता के साथ पुतिन की आक्रमणकारी सेना के खिलाफ रक्षा करने में यूक्रेन की मदद की जाए।
कुछ समय पहले जर्मनी के आर्थिक और जलवायु मंत्रालय ने कहा कि जर्मनी, नीदरलैंड को 400 जर्मनी निर्मित टैंक रोधी हथियार यूक्रेन को भेजने की अनुमति दे रहा है। सरकार ने एस्तोनिया से नौ डी-30 होवित्जर तथा गोला बारूद की खेप भेजने को भी मंजूरी दे दी है। स्टिंगर मिसाइल का विकास अमेरिकी रक्षा वैज्ञानिकों ने 1980 में किया था। कंधे पर रखकर फायर की जाने वाली 35 पाउंड वजनी स्टिंगर मिसाइल में एक इंफ्रारेड सेंसर होता है, जो किसी भी प्लेन को उसकी हीट से ढूंढ निकालता है। लगभग 5 फीट लंबी मिसाइल ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार से चलकर अपने टारगेट को नष्ट कर देती है।
मिसाइल 4500 फीट से कम ऊंचाई पर तेज गति से उड़ने वाले एयरक्राफ्ट के लिए घातक साबित होगी है। अमेरिका ने विदेशी धरती पर स्टिंगर मिसाइल का सबसे पहले इस्तेमाल अफगानिस्तान में किया। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने 1986 में अफगान के लड़ाकों को स्टिंगर मिसाइल देनी शुरू की और बताया जाता है कि तब अमेरिका ने कुल करीब 2500 स्टिंगर मिसाइलें दी थीं। स्टिंगर मिसाइल हीट सीकर मिसाइल है, जो हेलीकाप्टर और फाइटर एयरक्राफ्ट से निकलने वाली गर्मी का पीछा कर इन्हें नष्ट कर देती थी। अफगान में स्टिंगर मिसाइल के आने के बाद रूस को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा था, इसके तहत हेलीकॉप्टर और रूसी एयरक्राफ्ट 20 हजार फीट से अधिक की सेफ हाइट पर उड़ान भरने के जिए मजबूत हुए। रूस के पास 4,173 एयरक्राफ्ट और 1,543 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं, वहीं यूक्रेन के पास सिर्फ 318 एयरक्राफ्ट और 122 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं। अगर यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल का सहारा मिले तब वह रूस के हवाई हमले का मुंहतोड़ जबाव दे सकेगा।
वर्ल्ड
अमेरिका भी यूक्रेन को देगा स्टिंगर मिसाइल, रुस के लिए संकट