वियना । जर्मनी ने दुनिया को स्तब्ध कर यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है। साथ ही युद्धग्रस्त क्षेत्र में हथियार का निर्यात नहीं करने की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चली आ रही अपनी विदेश नीति में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है। जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा, यह नई वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जर्मनी द्वारा नाटकीय रूप से पहले की तुलना में अलग प्रतिक्रिया की जरूरत है।
बुंडस्टाग (जर्मन संसद) में शॉल्त्स ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन द्वारा गत गुरुवार को यूक्रेन पर किए हमले ने नई वास्तविकता उत्पन्न कर दी है...और यह वास्तविकता स्पष्ट उत्तर की मांग करती है, हमने उत्तर दिया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भेज रहा है। जर्मन चांसलर ने कहा कि देश (जर्मनी) अपने सैन्य बलों के लिए 100 अरब यूरो का विशेष कोष बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। वह रक्षा पर खर्च बढ़ाकर जीडीपी का दो प्रतिशत करेगा।
वर्ल्ड
यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और मिसाइलें जर्मनी, ऐतिहासिक फैसला