YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में अब शराब की दुकानें डिस्काउंट पर शराब नहीं दे सकेंगी

 दिल्ली में अब शराब की दुकानें डिस्काउंट पर शराब नहीं दे सकेंगी

नई दिल्ली ।  दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर ने आदेश जारी कर कहा कि अब दुकानदार शराब की MRP पर किसी भी तरह का कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे। 
आदेश में कहा गया कि सरकार ने डिस्काउंट देने की इजाजत इसलिए दी थी ताकि ग्राहक को चॉइस मिल सके और साथ ही बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही प्राइस पर पहुंचा जा सके। जिस तरह का डिस्काउंट दिया गया वह सरकार की मंशा नहीं थी।'
उन्होंने कहा, "शराब दुकानदारों ने सोशल मीडिया में भी इसका प्रचार किया। साथ ही बैनर और होर्डिंग भी लगवाए जिसकी इजाज़त नहीं थी।" दिल्ली में दुकानदार शराब पर डिस्काउंट दे रहे थे। शराब पर डिस्काउंट के चलते दुकानों के बाहर भीड़ लग रही थी और कानून व्यवस्था की भी समस्या हो रही थी। 
इससे पहले, 15 फरवरी को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  ने कोरोना महामारी के बीच शराब की दुकानों पर भीड़ जमा होने को लेकर शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी थी। डीडीएमए ने कहा था कि शराब की दुकानों पर कोरोना नियमों का पालन न करने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। 
 

Related Posts